Terms and conditions of book publication

* पुस्तक प्रकाशन से पूर्व लेखक को NOC के रूप में यह शर्त स्वीकार करनी होगी, स्वप्रमाणित करना होगा कि इंकलाब पब्लिकेशन को प्रकाशन हेतु भेजी गई पांडुलिपि नितांत मौलिक व स्वरचित है तथा इंक़लाब पब्लिकेशन द्वारा पुस्तक प्रकाशित करने पर कॉपीराईट की किसी भी धारा का उलंघन नहीं होगा।
* यदि पुस्तक प्रकाशन के पहले या बाद में कॉपीराइट के सन्दर्भ में कोई वाद-विवाद या न्यायिक कार्यवाही होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शोध पेपर के लेखक की होगी तथा इसकी वजह से प्रकाशन को कोई आर्थिक नुकसान पहुँचता है तो उसकी भरपाई भी लेखक को ही करनी होगी।
* यदि पुस्तक में भूमिका प्रकाशित होनी है तो लेखक स्वयं विधा विशेष के महत्वपूर्ण हस्ताक्षरों द्वारा लिखवा कर भेजें अन्यथा प्रकाशन द्वारा लिखवाए जाने पर इसका व्यय खर्च इंकलाब पब्लिकेशन को अतिरिक्त देना होगा।
*. पुस्तक प्रिंट होने से पूर्व लेखक को प्रूफ रीडिंग करना अनिवार्य है। लेखक की सहमति के बाद ही पुस्तक प्रिंट के लिए भेजी जायेगी।

* प्रकाशन द्वारा पुस्तकें समीक्षकों / समाचार पत्र-पत्रिकाओं / विज्ञापन / प्रचार-प्रसार /
लोकार्पण आदि के लिए उपयोग की जा सकती हैं।
* निर्धारित प्रतियों के अतिरिक्त लेखक यदि अतिरिक्त पुस्तकें लेना चाहे तो उसे 25% की छूट दी जायेगी।
* प्रकाशन के बाद लेखक अपने गाँव / शहर में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र है ।
* पुस्तक प्रकाशन के पश्चात लेखक/लेखिका को पुस्तक का डाक खर्च अलग से देना होगा ।
* भविष्य में प्रकाशन द्वारा पुस्तक विक्रय किये जाने पर मार्केटिंग एवं प्रिंटिंग कीमत कटौती के बाद लाभ के 50% की धनराशि रॉयल्टी के रूप में प्रदान की जायेगी। यदि लेखक द्वितीय संस्करण के खर्च की जिम्मेदारी स्वयं लेता है तो रॉयल्टी 70-80% तक बढ़ाई जा सकती है।
* प्रकाशित पुस्तकें विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे अमेजन एवं फिलिप्कार्ट, इंकलाब तथा पब्लिकेशन की वेबसाईट इत्यादि स्थानों पर उपलब्ध रहेगी।
* यदि अमेजन एवं फ्लिपकार्ट से पुस्तक रिटर्न आती है तो कंपनी द्वारा किए चार्ज एवं पैकिंग खर्च को काटकर लेखक /लेखिका को रायल्टी प्रदान की जाएगी ।
नोट : उपरोक्त नियम व शर्तें एवं कार्य प्रणाली लेखक व प्रकाशक की सहमति द्वारा भविष्य में परिवर्तित किये जा सकते हैं।

Shopping Cart