‘वी वॉक आफ एम्पावरमेंट’ की प्रस्तुति में ओपन माइक का शानदार आयोजन

अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

मुंबई। 25 मई को गोरगांव पश्चिम स्थित ‘रासा द स्टेज’ में रविवार की शाम एक बेहद खूबसूरत और यादगार ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘वी वॉक आफ एम्पावरमेंट’ संस्था द्वारा किया गया, जिसकी संस्थापक और मुख्य आयोजक नसरीन मलिक हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते कलाकारों को मंच देना और उनके आत्मविश्वास को निखारना था। यह सांस्कृतिक संध्या शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चली, जिसमें देशभर से आए कवि, गायक, शायर, कॉमेडियन और लेखक जैसे विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया और अपने हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र के संपादक दिलशाद एस. खान थे, जिन्होंने सभी कलाकारों को मंच पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

 

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकार
कवि एवं शायर: डॉ. मोहम्मद मलकानी, रियाज सानी, प्रेम कपाड़िया, रुहुदार देबोज्योति, मोइज कोड़ावाला, मारूफ मिजार्पुरी, रितेश यादव, फकीर साहब, अहमद फैजाबादी, अतहर कादरी, अमित सिंह, डॉ. ध्रुवा, भाग्यश्री राजभर, कमर शेख, चंद्रमणि मेहता
गायक/गायिका: जसविंदर कौर, गोविंद कोम्पाले, स्नेहा खामकर, हितेश नरंग
कॉमेडियन: अल्फाज सिद्दीकी
अन्य कलाकार: तस्मिन खान, सुनील शर्मा, देव अग्निहोत्री

 

मंच संचालन : कार्यक्रम का संचालन मारूफ मिर्जापुरी, शगुफ़्ता खान और स्नेहा खामकर ने शानदार तरीके से किया, जिससे पूरा माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर गया।

सम्मानित प्रतिभाएँ : इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के आधार पर तीन कलाकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया:
प्रथम स्थान: डॉ. मोहम्मद मलकानी
द्वितीय स्थान: रुहुदार देबोज्योति
तृतीय स्थान: रियाज सानी

 

सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। किसी ने जीवन की सच्चाइयों को शब्दों में पिरोया, तो किसी ने संगीत के सुरों से दिल को छू लिया। हास्य कलाकारों ने हँसी का तड़का लगाया तो गायकों ने अपनी मधुर आवाजों से मन मोह लिया। नसरीन मलिक ने कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘यह मंच उन सभी कलाकारों के लिए है जो अपने हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि हर कलाकार को अवसर मिले और समाज में सृजनात्मकता को बढ़ावा मिले।’ यह ओपन माइक न सिर्फ एक मनोरंजन का साधन था, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति, सौहार्द और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी था।
‘वी वॉक आफ एम्पावरमेंट’ की यह पहल हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा बन गई जो अपने भीतर छुपी कला को पहचान कर आगे बढ़ना चाहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top