स्कूल चलो
चलो बच्चो, स्कूल चलो,
ज्ञान की ज्योति जलाने चलो।
अक्षर-अक्षर सीखेंगे हम,
नव उजियारा पाएंगे हम।
किताबों में छिपे हैं मोती,
इनसे होगी मन की ज्योति।
गिनती, कविता, खेल अनोखे,
शिक्षा देंगे रूप अनूठे।
माँ-बाबा का सपना प्यारा,
पढ़-लिख बनना सितारा।
आओ मिलकर वचन निभाएँ,
नित्य स्कूल को रोज़ जाएँ।
“विद्या ही सबसे बड़ा खजाना,
सीखो पढ़ो और बनो गहना!”
मुनीश चौधरी,
प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय लौदाना,जेवर,गौतमबुद्धनगर।
मो न. 9536403430
💐💐💐💐💐💐💐💐