जय श्री राम 🙏 🙏
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम ,द्वारे हमारे
अंगना रंगोली सजाओ
हर घर में दीप जलाओ
हर घर भगवा लहराओ
करो स्वागत श्री राम प्रभु का
भाग्य सब अपने जगाओ
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम प्रभु द्वारे हमारे
बच्चे, बूढ़े,युवा सभी
राम राम गुण गाओ
खिल जाए हर गली मोहल्ला
ऐसे भक्ति रंग फैलाओ
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम प्रभु द्वारे हमारे
चारों दिशा में फैला उजियारा
अम्बर से बहती भक्ति रस धारा
करे वंदन देवगन सभी
निकली है शोभा यात्रा प्रभु श्री राम की
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम प्रभु द्वारे हमारे
मंदिर में घंटा बाजे
शंखनाद संग हर जन नाचे
संत गण सब भक्ति में डूबे
राम राम भक्ति राग सुनाए
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम प्रभु द्वारे हमारे
अश्रु खुशी से छलक रहे
हृदय में भक्ति रस घोल रहे है
रोम रोम पुलकित हैं आज तो
द्वारे हमारे पधारे श्री राम है
खुल गए भाग्य हमारे
पधारे श्री राम प्रभु द्वारे
निरंजना डांगे
बैतूल मध्यप्रदेश