हे भारत के होनहार वीर – सपूतों
हे भारत के होनहार वीर – सपूतों ,
उठो फिर से दोबारा वीर – सपूतों ,
मातृभूमि पुकारा है आपको सदा ,
रणभूमि खाली है मेरे वीर- सपूतों ,
युद्ध की तैयारी करो वीर – सपूतों ,
हे भारत के होनहार वीर – सपूतों ।
रणभूमि में दुश्मनों ने ललकारा है ,
अपने मातृभूमि की रक्षा करना है ,
दुश्मनों की ईंट -से- ईंट बजाना है ,
दुश्मन आंख दिखाए आपको तो ,
दुश्मनों का आंख निकाल लो आप ,
हे भारत के होनहार वीर – सपूतों ।
मातृभूमि का वीर – सपूत हो आप ,
जरा अपनी प्रदर्शन दिखाओ आप ,
मातृभूमि को जो अंगुली दिखाए ,
शत्रुओं का अंगुली काट लो आप ,
मातृभूमि की आन बान व शान है ,
हे भारत के होनहार वीर – सपूतों ।
मातृभूमि हमें सिखाया है कर्तव्य ,
शत्रुओं को जवाब देना मेरा कर्तव्य ,
हमें मातृभूमि ने दिया है अधिकार ,
अधिकारों का करना जरा सदुपयोग ,
यही कर्म है हम वीर – सपूतों का ,
हे भारत के होनहार वीर – सपूतों ।