इंकलाब पब्लिकेशन । देहरादून उत्तराखण्ड की बेटी कवयित्री सौ.संतोषी दीक्षित जी का सम्मान श्रीरामजानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका 90 फुट रोड मुम्बई की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन व अखिल भारतीय काव्य मंच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया|संस्था द्वय ने शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया|

उनके सम्मान में संस्था द्वय ने “एक शाम संतोषी दीक्षित के नाम”काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया|जिसमें मुम्बई महानगर व उप नगर के कवि वृंदों ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर सौ.संतोषी जी के सम्मान में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की|
कवि पं.जमदग्निपुरी,”आत्मिक” श्रीधर मिश्र,लालबहादुर यादव”कमल”,ओमप्रकाश तिवारी,अवधेश विश्वकर्मा”नमन”,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने अपनी रचनाओं से शाम को सुरम्य बना दिया|श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस काव्यसंध्या में कई श्रोतागण भी उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढांए|जिसमें प्रमुख रूप से महिमा दीक्षित,कनिका,सौरभ पाण्डेय,कुणाल द्विवेदी,करन द्विवेदी,सौ.उपमा द्विवेदी आदि ने कविता का भरपूर आनंद लिया|
काव्यसृजन व अखिल भारतीय काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शादार आयोजन की अध्यक्षता आ.अवधेश विश्वकर्मा जी ने की |संचालन बहुत ही सलीके से कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी ने किया|मुख्य अतिथि सौ.संतोषी दीक्षित जी की गरिमामय उपस्थिति मंच की गरिमा बढ़ा रही थी| आदरणीया संतोषी जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आई तो कई बार मुम्बई|मगर इसबार की मुम्बई यात्रा बहुत ही यादगार और सफल यात्रा रही|संस्था द्वय से सम्मान पाकर अभिभूत हूँ|आभार ज्ञापन सचिव अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने किया|राष्ट्र गान के उपरांत आयोजन सम्पन्न हुआ|