
सर्व श्री रेगरान पंचायत अजमेर एवं पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव अजमेर द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाला वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह इस वर्ष 12 अक्टूबर 2025 रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार अजमेर में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा, प्रशासन, खेलकूद, संस्कृति एवं समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, अधिकारियों और समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों, डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, तथा NEET, IIT, IIM, NET, JRF जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागियों के साथ-साथ बीस वर्षों से निरंतर समाजसेवा में संलग्न बुजुर्गों एवं आत्मनिर्भर युवाओं को भी समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह कमाण्डेण्ट मनोज कुमार (सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अजमेर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में आईएएस महेन्द्र कुमार रेगर, अध्यक्ष रतनलाल मुनोत (मसूदा), कर्नल दुर्गा लाल बदलोटिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), डॉ. राजवीर कुलदीप आवार्य (जेएलएन अजमेर), राजकुमार देतवाल (मुख्य प्रबन्धक एसबीआई वित्तौड़गढ़), रेखा सिधारिया (प्रधानाचार्य जैन गुरुकुल ब्यावर), डॉ. शुभांगी बोहरा (सीनियर रेजिडेंट जेएलएन अजमेर) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अरांई के सैनिक कवि के नाम से प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवि गणपत लाल उदय को पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह और राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा रचित प्रेरणादायक पुस्तक “सेवा भक्ति के प्रतीक” का भव्य विमोचन भी किया गया। गणपत लाल उदय वर्तमान में सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और साहित्य जगत में अपनी देशभक्ति कविताओं के लिए विशिष्ट पहचान रखते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज और संत रविदास जी महाराज की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि असफलता जीवन का अंत नहीं बल्कि नए प्रयास की शुरुआत है। समाज को शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, शराब सेवन और बाल विवाह जैसी बुराइयों को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। समारोह में अरांई, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि सभागार छोटा पड़ गया। संस्था सचिव ने घोषणा की कि आगामी वर्ष का आयोजन और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए दाल, बाटी और चूरमा का शाही राजस्थानी भोज आयोजित किया गया।
पुस्तक विमोचन के पश्चात गणपत लाल उदय को उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों और समाजबंधुओं ने हार्दिक बधाइयां दीं। उन्होंने अपने बड़े बुजुर्गों प्रभु दयाल उदय (सेनि. मैनेजर, एसबीआई), दीनदयाल उदय (व्याख्याता) और गोविंद प्रकाश उदय (प्रधानाचार्य, निवासी अरांई) के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महासचिव दिनेश कुमार बोहरा (नसीराबाद) द्वारा किया गया।
सैनिक कवि गणपत लाल उदय ने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर शिक्षा और सेवा को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।
संपर्क: गणपत लाल उदय, अजमेर (राजस्थान)
📧 ganapatlaludai77@gmail.com