HAMARI SWATANTRATA

अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

हमारी स्वतंत्रता

आज हम मनाये संग संग
आजादी की वर्षगांठ का जश्न
सवतंत्रता सेनानियों ने खाई थी कसम
नहीं रहेंगे बेड़ियों में हम, चाहे निकले प्राण एकदम |

स्वपन देखा था आजादी का सबने मिल
चाहे हो आजाद, गाँधी, जवाहर , शास्त्री, भगत सिंह
हो सुभाष या फिर राम प्रशाद बिस्मिल |

कर दिया अपना जीवन बलिदान
पाया भारत माता की आजादी का वरदान
हम भी हे भारत की युवा शक्ति
हममे भी हे भारत माँ के लिए देश भक्ति ||

न चलेगा ईर्ष्या द्वेष अहंकार का डंडा
हम फहराएंगे भारत माँ की एकता का झंडा
याद रख उन बलिदानीयों को सदा
न भूलेंगे उन शूरवीरों की गाथा को ||

विचारों की शत्रुता से बहार निकल
हम भी फहराएंगे अपनी एकता का परचम
हमने भारत माँ से वादा है किया
वो थी उनकी पारी, अब है हमारी बारी ||

युवा शक्ति का यह सन्देश, भारत हे धर्म निरपेक्ष
हमने सुना था यह संदेश, यह किसानो का है देश
यही देना है सन्देश, भारत हे धर्म निरपेक्ष ||

हमने लिया हे देश की रक्षा का संकल्प
न इसका है कोई विकल्प
हमने लिया है देश की सेवा का संकल्प
न इसका है कोई विकल्प ||

आज हम मनाये संग संग
आजादी की वर्षगांठ का जष्न
सवतंत्रता सेनानियों ने खाई थी कसम
नहीं रहेंगे बेड़ियों में हम, चाहे निकले प्राण एकदम ||

मोनिका नौटियाल (उत्तराखण्ड)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top