” मेरी माँ ”
मेरी माँ है सब से प्यारी |
सबसे अच्छी जग में न्यारी ||
लोरी गाकर मुझे सुलाती |
भोर हुई तो मुझे जगाती ||
हाथ पकड़ कर चलना सिखाया |
भले बुरे का ज्ञान बताया ||
सबसे बड़ा यही है ज्ञान |
माँ का सदा करो सम्मान ||
माँ की सेवा करे जो कोई |
दुःख पावें वो कभी न कोई ||
मेरी माँ है सबसे प्यारी |
सबसे अच्छी जग में न्यारी ||
द्वारा : मोनिका नौटियाल
( उत्तराखंड )