लाख तानों से तेरे आत्मविश्वास को डिगाया जाएगा
तुझे तेरी ही क्षमताओं पर शंका करने को उकसाया जाएगा
तेरे बस का नहीं है ये हर बार तुझे समझाया जाएगा
तेरे मूल्य को तेरी ही नजरों में गिराया जाएगा
उस वक्त धैर्य से सब सुन नजरअंदाज करना
तुम बस खुद पर ही विश्वास करना
क्यूंकि मेहनत से बदलेगा जिस दिन दौर ये तुम्हारा
वे सभी लोग संग नज़र आयेंगे
ये जो आज पत्थर लिए खड़े हैं हाथों में
कल तुम्हारे लिए फुल भी लाएंगे
तुम्हारी क्षमताओं के आगे एक दिन खुद ही झुक जाएंगे
बस आत्मविश्वास को कभी टूटने मत देना
थामा है जो उम्मीद का दामन उसे कभी छूटने मत देना
अपना वक्त भी बदल जाएगा बेटी..
बस तुम खुद पर विश्वास बनाए रखना