रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की 145वीं मासिक काव्यगोष्ठी प्रभु श्रीराम जी को समर्पित रही|प्रभु श्रीराम जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर भव्य काव्य संध्या का आयोजन ऐरो एकाडमी सफेदपुल साकीनाका मुम्बई में आ.सदाशिव चतुर्वेदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई|संचालन “आत्मिक”श्रीधर मिश्र जी ने किया|मुख्य अतिथि सौ.पूजा अलापुरिया जी की गरिमामय उपस्थिति में महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य संस्थान द्वारा पुरस्कृत सौ.रीता कुशवाहा जी व सौ.पूजा अलापुरिया जी का संस्था ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ से सम्मान किया|

संध्या को अपनी सुमधुर सुव्यवस्थित व सशक्त छंद बद्ध रचनाओं से कवि लालबहादुर यादव”कमल”,गुरुप्रसाद गुप्त,रीता कुशवाहा,पूजा अलापुरिया,लक्ष्मी यादव”ओजस्विनी”,सजनलाल यादव,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी”अनमोल”,ओमप्रकाश तिवारी,”आत्मिक”श्रीधर मिश्र,सदाशिव चतुर्वेदी”मधुकर” जी ने सुगंधित बनाया|सभी ने अपनी बहु आयामी काव्य वर्षा कर उपस्थिति श्रोताओं को सराबोर कर दिया|
अध्यक्षीय उद्वोधन में आ.सदाशिव चतुर्वेदी जी ने सभी की रचनाओं की विस्तृत समीक्षा की और आयोजन की सराहना व काव्यसृजन द्वारा किये जा रहे सामाजिक साहित्यक व सांस्कृतिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की|मुख्य अतिथि सौ.पूजा अलापुरिया ने कहा कि काव्यसृजन की चर्चा जैसी सुनी थी उससे बढ़कर पाया और देखा|अंत में कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी ने सभी का आभार प्रकट किया|राष्ट्र गान जन गण मन के उपरांत आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ|