माँ का आँचल है संसार

अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

1000149610.webp

मां का आंचल है संसार
जिसमें है दुनिया का प्यार
धूप लगे तो मां का आंचल
घनी छांव बन जाता है
भूख लगे तो मां का आंचल
बच्चे का व्यंजन बन जाता है
मां का आंचल प्रेम की छाया
मां का आंचल प्रेम की धार
मां के आंचल में सब सुख हैं
मां का आंचल है संसार…..

मां होती एक वृक्ष के जैसी
जिसका मन एक सुंदर फूल
और बात अगर बच्चे पे आए
वो जाती है सब कुछ भूल
चलते-चलते अगर कहीं हम
हो जाते हैं थक के चूर
बनके रहती ढाल मां हरदम
रखती सब रोगों से दूर
मां की ममता का दुनिया में
अब तक ना है कोई मोल
मां की ममता है दुनियां का
बेशकीमती उपहार अनमोल
जिसके साथ रहे मां हर पल
उसकी होती ना फिर हार
मां के आंचल में सब सुख है
मां का आंचल है संसार…

बेरंग उदासी को मां हर पल
रंगों से भर जाती है
मां गर आंखों से ओझल हो तो
मां की याद बहुत आती है
मां के आंचल में बसता है
मेरा एक पूरा परिवार
मां के आंचल में सब सुख है
मां का आंचल है संसार।।

स्वरचित-मोहिनी उत्तर प्रदेश

10 thoughts on “माँ का आँचल है संसार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top