कार्यक्रम में आये अतिथि का सत्कार है ,
फूल और गुलदस्ता से अतिथि का सत्कार है ,
हर क्षण , हर पल आये अतिथि का सत्कार है ,
चाय , नाश्ता , कॉफी से अतिथि का सत्कार है ,
कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का सत्कार है ।
सॉल और चादर ओढ़ाकर अतिथि का सत्कार है ,
पुष्पमाला पहनाकर आये अतिथि का सत्कार है ,
स्वागत गान गाकर आये अतिथि का सत्कार है ,
भोजन और पानी से आये अतिथि का सत्कार है ,
कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का सत्कार है ।
रंगमंच बना है आनेवाले अतिथि का इंतजार है ,
रंगमंच पर मुख्य अतिथि का सिंहासन हीं विशेष है ,
बेसब्री से मुख्य अतिथि के संबोधन का इंतजार है ,
मुखारविंद से निकली वाणी हीं सर्वोत्तम उपहार है ,
कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का सत्कार है ।