प्रेम की घड़ी में मिलन जो हुआ

अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

1003831737.png

प्रेम की घड़ी में मिलन जो हुआ ,
हर क्षण हर पल प्रेम जो हुआ ,
मंदिर मस्जिद में होती है मिलन ,
हाट – बाजार में होती है मिलन ,
प्रेम की मिलन में होती है आनंद ।

प्रेम की घड़ी में मिलन जो हुआ ,
प्रेम की रस में आनंद हीं आनंद ,
सोचा नहीं था मुझे जो प्रेम हुआ ,
दो दिलों का संगम प्रेम भड़ा रस ,
प्रेम की बंधन में आनंद हीं आनंद ।

प्रेम की घड़ी में मिलन जो हुआ ,
पारिवारिक जीवन में है जो आनंद ,
भाई-बहन का संबंध भी तो प्रेमरस ,
माता पिता का स्नेह भी तो प्रेमरस ,
गुरुशिष्य संबंध अनमोल सा प्यारा ।

प्रेम की घड़ी में मिलन जो हुआ ,
पति-पत्नी का संबंध बहुत हीं प्यारा ,
जीवन जो अनमोल है सुरक्षा अपनी ,
मातृभूमि संतान की प्रेम भड़ी कहानी ,
मिलन हुआ सबका अपनों से प्यारा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top