जग में मिली सफलता तुझे ,
कुछ अच्छा कर दिखाने में ,
इस संसार में आये हो तू तो ,
कुछ अच्छा करो शीघ्र करो ,
जग में मिली है सफलता तुझे ।
आये हो इस जग में जब तू ,
जन्म हुआ इस दुनिया में ,
श्रम करो परिश्रम करो तू ,
जग में अपना नाम लिखो ,
जग में मिली है सफलता तुझे ।
अन्न जल ग्रहण किया तू ,
इस जग में नाम किया तू ,
माता – पिता की सेवा किया ,
जग में आकर नाम किया तू ,
जग में मिली है सफलता तुझे ।