सोचा ना था
सोचा ना था कि
तुम ऐसे बदल जाओगे
फोन करने पर
आप कौन? कहकर
आसानी से भूल जाओगे
संभाले रखा हूॅ, मैं आज भी
तुम्हारे साथ जुड़े हर यादों को
बिते हर लम्हा और वादों को
बिल्कुल धरोहर की तरह
अब भी सब, वैसा का वैसा ही
पर
सोचा ना था कि
तुम ऐसे बदल जाओगे
नाम बताने पर भी
नही जानते आपको, कहकर
आसानी से मुकर जाओगे
घंटो साथ नही छूटती थी
स्ुबह से शाम तक
बात नही टूटती थी
हदय से हदय का ऐसा जुड़ाव था
यह प्रेम हमदोनों का ही अंतिम पड़ाव था
पर
सोचा ना था कि
तुम ऐसे भूल जाओगे
नजर मिला कर भी
नजरअंदाज कर जाओगे
कभी दो जिस्म एक जान बसती थी
दोनों तरफ प्रेम का
एक ही तरंग उठती थी
कई सालों तक हम
एक दूसरे के सॉसों के बगैर नही रहे थे
पर
सोचा ना था कि
तुम ऐसे बदल जाओगे
ये बाते याद दिलाने पर तुम्हें
जो बित गयी सो बात गयी
कहकर पीछा छुड़ाओगे
कभी जी नही पाऊॅगी, बगैर आपके
आपसे बिछड़कर
कोई और नही होगा
अब आपके होकर
ऐसा हमेशा कहती थी
पर
सोचा ना था कि
तुम ऐसे बदल जाओगे
तुम्हें अपना जताने पर
अब आप, अपना रास्ता देखिए
ऐसा कहकर
आसानी से पीछा छुड़ाओगे
मैं खुश हूॅ
मैं खुश हूॅ कि
तुम अब ,समझदार हो गये हो
पुरानी बातें और वादों को भूलकर
वफादार हो गये हो
कभी एक दिन बात नही होने से
कहॉ गये थे कहकर
कारण पूछती थी
पल भर आपसे
दूर जा नही सकते
ऐसा कहकर सोचती थी
पर अब
मेरे नंबर को ब्लैकलिस्ट कर
मनमरजी करने का
हकदार हो गये हो
मैं खुश हूॅ कि
तुम अब समझदार हो गये हो
पुरानी वादों को भूलकर
वाफादार हो गये हो
रिशते नातों को ,परवाह किये बिना
बाते हमेशा करती थी
कई बहाने से ,मुलाकात किया करती थी
पर अब
कोई देख ना ले, जान भी ना जाए
ऐसे सोचने वाला इज्जतदार हो गये हो
मैं खुश हूॅ कि
तुम अब समझदार हो गये हो
पुरानी बातों को भूलकर
वाफादार हो गये हो
मुझसे पूछे बगैर
कोई विचार नही करती थी
आप जो कहें वही करूॅगी
ऐसा ही स्वीकार करती थी
आप ही मेरा सबकुछ हैं
हमेशा और बार बार कहती थी
पर अब
मैं कुछ भी करूॅ,
आप कहने वाले कौन है,
ऐसा निणर्य लेनेवाला
फैसलादार हो गये हो
मैं खुश हूॅ कि
तुम अब समझदार हो गये हो
मेरे सारे वादों को भूलकर
वफादार हो गये हो